बकरीद से ठीक पहले बकरे और कुर्बानी पर धर्म के नाम का खेल शुरु हो गया है. मुंबई के मीरारोड में एक सोसायटी में बकरे लाने को लेकर विवाद हो गया. सोसायटी में रहन वाले लोगों ने बकरा लाने का विरोध किया. जय श्रीराम और हनुमान के नारे तक गूंजने लगे. जो शख्स बकरा लेकर आय़ा था, उसने कहा कि यहां 200 से ज्यादा मुस्लिम परिवार रहते हैं.
Just before Bakrid, politics started on goat and sacrifice. There was a dispute over bringing goats into a society in Mira Road, Mumbai. The people living in the society protested. Even the slogans of Jai Shri Ram were raised.