चुनावी राज्य महाराष्ट्र में धर्म युद्ध छिड़ गया है. त्योहारों के जुलूस में शहर-शहर पथराव और हिंसा हो रही है. गणपति विसर्जन जुलूस के बाद ईद-उल-मिलाद के जुलूस में भी पथराव के बाद हिंसा भड़की. महाराष्ट्र के नंदुरबार से कर्नाटक के दावणगेरे से धार्मिक जुलूस पर पथराव की तस्वीर है. देखें 'आज सुबह'.