वक्फ संशोधन बिल पर आज सरकार की दूसरी परीक्षा है. आज राज्यसभा मे दोपहर एक बजे ये बिल पेश किया जाएगा. पास करने के लिए 119 सांसद चाहिए जबकि एनडीए के पास 125 सांसद है. यानी राज्यसभा की ये परीक्षा भी आसानी से पास होने की उम्मीद है. लेकिन इससे पहले विपक्ष ने एक सुर से सरकार पर जुबानी हमले शुरू कर दिए है. देखें आज सुबह.