ममता को लगी चोट पर सियासी पारा और चढ़ गया. बीजेपी ने ट्वीट कर ममता के आरोपों को गलत बताया है. बीजेपी का दावा है कि ममता बनर्जी को ड्राइवर की गलती से चोट लगी होगी. हो सकता है कि ड्राइवर ने उस वक्त गाड़ी आगे बढ़ा दी होगी, जब ममता के पैर कार से बाहर थे. बीजेपी का आरोप है कि ममता के बयान चश्मदीदों के बयान से अलग है. वहीं टीएमसी के इसे ममता को चुप कराने की साजिश बताया. साथ ही टीएमसी इस मसले पर आज चुनाव आयोग से मुलाकात कर शिकायत करेगी. उधर चुनाव आयोग ने भी ममता को लगी चोट को लेकर रिपोर्ट मांगी. देखें वीडियो.