9 नवंबर को सिखों के सबसे बड़े धार्मिक स्थल के लिए सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना होगा, मगर करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते गुरुनानक देव के पवित्र गुरुद्वारे तक श्रद्धालुओं के पहुंचने से पहले पाकिस्तान ने अपनी पापी सोच सामने ला दी. करतारपुर के नाम पर पाकिस्तान का पैंतरा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इमरान खान ने पहले ऐलान किया कि भारत से जाने वाले श्रद्धालुओं को पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी लेकिन अब पाकिस्तानी फौज कह रही है कि पासपोर्ट जरुरी है. देखें आजतक पंजाब.