पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों को खत लिखकर करतारपुर साहिब की 'पवित्रता' बनाए रखने की मांग की है. दोनों देश मिलकर सिखों के तीर्थयात्रा को आसान बनाने के लिए एक कॉरिडोर बना रहे हैं. रविवार को नवजोत सिद्धू ने दो पत्र लिखे, एक PM नरेंद्र मोदी को और दूसरा पाकिस्तान के PM इमरान खान को. सिद्धू ने इन खतों में प्रधानमंत्रियों को पांच सुझाव दिए हैं. लेकिन विपक्षी दल को सिद्धू का ये कदम पसंद नहीं आ रहा.
Punjab cabinet Minister Navjot Singh Sidhu has written letters to the Prime Ministers of India and Pakistan to maintain purity of Kartarpur Sahib. Together, the two countries are making a corridor to ease the pilgrimage of the Sikhs. On Sunday, Navjot Sidhu wrote two letters, one to Prime Minister Narendra Modi and another to Imran Khan of Pakistan. Sidhu has given five suggestions to the prime ministers in these letters. The opposition party does not like Sidhu behavior on this matter.