कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत के दौरे पर हैं. उन्होंने ऐलान किया कि कनाडा अखंड भारत नीति का समर्थन करता रहेगा. ट्रूडो ने कहा कि भारत की तरह कनाडा भी अनेकता में एकता का पक्षधर है. कैप्टन अमरिंदर सिंह और ट्रूडो की मुलाकात का रास्ता साफ. ट्रूडो के स्वागत की जोरदार तैयारियां. हरमिंदर साहिब का दौरा करेंगे कनाडाई पीएम. पटियाला में जहरीली गैस के रिसाव से चार की मौत. पुलिस ने प्रबंधकों के खिलाफ केस दर्ज किया. फिरोजपुर के पाकिस्तान सीमा पर तस्करों से बीएसएफ की मुठभेड़. गोलीबारी में एक पाकिस्तानी तस्कर ढेर. देखिए आजतक पंजाब......