हरियाणा-पंजाब में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों में बर्फबारी के कारण प्रदेश शीतलहर की चपेट में हैं. शीत लहर के कारण वीरवार को चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र, अमृतसर, आनंदपुर साहिब व कपूरथला का दिन का तापमान श्रीनगर के बराबर रहा. चंडीगढ़ व कुरुक्षेत्र का अधिकतम तापमान क्रमश: 8.8 डिग्री और 9 डिग्री रहा, जबकि श्रीनगर में यह 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, हरियाणा में नारनौल की रात प्रदेश में सबसे ठंडी रही. यहां का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.