पंजाब में चार युवाओं की नशे के ओवरडोज के चलते मौत हो गई. पहली घटना अमृतसर के छेहारता के एक घर में दो युवा मृत पाए गए. दूसरे मामले में रविवार को अमृतसर के वेरका में एक युवक रेल लाइन पर मृत पाया गया था, बाताया जा रहा है कि युवक की मौत ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से हुई है.