कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू सार्वजनिक जगहों और कार्यक्रमों में बहुत कम ही नजर आ रहें हैं. पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का काफिला एक अरसे बाद अमृतसर में निकला. सिद्धू ने अपने संसदीय क्षेत्र में एक गंदे नाले का निरीक्षण किया, जिसकी शिकायतें उनके पास कई दिनों से आ रही थीं. सिद्धू ने संबंधित अधिकारियों से बात कर इस नाले को बंद कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान मीडिया से बचते दिखाई दिए सिद्धू. आजतक पंजाब में देखें पूरी रिपोर्ट.