दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति बनी हुई है. साफ हवा में सांस लेने के लिए लोग तरस गए हैं. यहां प्रदूषण की एक बड़ी वजह पड़ोसी राज्यों में जलाई जा रही पराली को बताया जाता है. इस बीच नासा ने आज एक सैटेलाइट तस्वीर जारी की है, जो काफी चौंकाने वाली है. सैटेलाइट तस्वीर में दिल्ली की दुर्दशा का सच सामने आया है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि पंजाब के अधिकतर इलाकों में पराली जल रही है. हरियाणा के भी कुछ हिस्सों में पराली जलाई जा रही है. कुल 2900 जगहों पर पराली जलाए जाने की ये तस्वीर बता रही कि क्यों दिल्ली और उसके आसपास की हवा इतनी जहरीली हो गई है.