पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर पाकिस्तान पहुंच गए हैं. इस बार वह वहां करतारपुर कॉरिडोर को लेकर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सिद्धू पिछले हफ्ते विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की ओर भेजे गए आमंत्रण पर वहां पहुंचे हैं. वह बुधवार को कॉरिडोर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं. इस साल अगस्त में सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा के दौरान वहां के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से उनकी मुलाकात के दौरान करतारपुर साहिब तक सिख श्रद्धालुओं के लिए बिना वीजा के आने-जाने के लिए कॉरिडोर बनाने का मामला उठा था.
Terming Kartarpur as a corridor of infinite possibilities, Punjab Minister Navjot Singh Sidhu said on Tuesday that such initiatives would promote peace and erase 'enmity' between India and Pakistan. Mr Sidhu, who arrived in Pakistan along with a group of Indian journalists to take part in the groundbreaking ceremony of the Kartarpur Corridor in Narowal, some 120 kms from Lahore, was greeted at the Wagah Border by officials of Pakistan Punjab province.