पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान से पंजाब में बवाल मच गया. दरअसल, राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सोनिया गांधी ने इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था लेकिन अब सिख दंगा पीड़ित उन्हें 34 साल का दर्द याद दिलाने लगे हैं. सोनिया गांधी ने कहा था कि राजीव गांधी 1984 में बेमिसाल बहुमत से जीत कर आए थे. लेकिन उन्होंने उस ताकत का इस्तेमाल भय का माहौल बनाने और डराने-धमकाने के लिए नहीं किया. सोनिया ने ये बयान क्या दिया, पंजाब से प्रतिक्रियाएं आने भी शुरू हो गईं. सोनिया को सिख विरोधी दंगे और उसके बाद के हलात याद दिलाए जाने लगे. वीडियो देखें.