पंजाब के एक गांव में भयावह घटना के बाद तनाव फैल गया. इस घटना में एक दलित मजदूर को कथित तौर पर पीटा गया और उच्च जाति के लोगों ने जबरदस्ती पेशाब पीने को मजबूर किया. बाद में मजदूर ने पीजीआई अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मजदूर का परिवार राज्य सरकार से मुआवजे के तौर पर 50 लाख रुपये व एक नौकरी की मांग कर रहा है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रदेश के प्रमुख सचिव और डीजीपी को जल्द से जल्द जांच पूरी करने का निर्देश दिया है.