34 साल पहले 1 नवंबर, 1984 को भारत के इतिहास की सबसे भयानक घटना घटी थी. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश भर में सिख
विरोधी दंगा फैल गया था और हजारों सिखों को निर्ममता से मौत के घाट उतार दिया गया था. 31 अक्टूबर को इंदिरा गांधी के दो सिख बॉडीगार्ड ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. उनकी हत्या के बदले का बहाना बनाकर निर्दोष सिखों को निशाना बना गया था.
34 years ago on 1 November 1984, the most horrific incident in India history has happened. After the assassination of Indira Gandhi, anti-Sikh riots spread across the country and thousands of Sikhs were killed by ruthlessness. On October 31, Indira Gandhi two Sikhs bodyguards shot them and killed them. The innocent Sikhs were targeted by making an excuse for their murder.