पंजाब में पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधियों का खुलासा होने के बाद अब हथियार पकड़े जाने से हड़कंप मच गया है. बीएसएफ और एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन में तीन लोगों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार, एके 47 राइफल और कारतूस मिले हैं. ये हथियार पाकिस्तान से भेजे गए थे और आशंका है कि इनसे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश थी. इन लोगों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया है.