बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. श्रीदेवी का शनिवार रात दुबई में 54 साल की उम्र में निधन हो गया. दुबई में एक पारिवारिक शादी में हिस्सा लेने गई श्रीदेवी की मौत की वजह होटल के बाथटब में डूबना बताया जा रहा है. गल्फ न्यूज के हवाले से कहा गया है कि होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई. उनके शरीर में अल्कोहल भी था.