आम आदमी पार्टी से सुखपाल खैरा के इस्तीफे के बाद पंजाब की राजनीति में नए राजनीतिक समीकरण की शुरुआत हो गई है. सुखपाल खैरा नई पार्टी बनाने की कोशिश में हैं, वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं से मिल रहे हैं. सुखपाल खैरा के विधायक पद छोड़ने का फैसला स्पीकर के हाथ में है. इसलिए खैरा का अगला कदम क्या होगा ये सवाल सबके ज़हन में है.
ं
Punjab MLA Sukhpal Khaira has resigned from primary membership of the Aam Aadmi Party. He alleged that the party had totally deviated from the ideology and principles on which it was formed after the Anna Hazare movement. Khaira was suspended from the AAP in November last year for indulging in anti-party activities. He has sent his resignation letter to AAP chief Arvind Kejriwal.