जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन आतंकियों को 6 एके-47 के साथ गिरफ्तार किया है. आतंकियों को पंजाब-जम्मू-कश्मीर बॉर्डर के लखनपुर से गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि एक ट्रक से हथियार ले जाया जा रहा है. इसके बाद सुरक्षाबलों ने ट्रक को पकड़ा और तीन आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया.
Three suspected terrorists were on Thursday morning arrested by the Jammu and Kashmir Police near the Jammu and Kashmir-Punjab border in Lakhanpur. Six AK-47 rifles were seized after the Jammu and Kashmir Police intercepted a truck near the border in Lakhanpur and arrested three terrorists.