पराली की समस्या इस सीजन में भी बेकाबू हो रही है. NGT ने पंजाब समेत हरियाणा, उत्तर प्रदेश को कड़ी फटकार भी लगा दी है. NGT ने तीनों राज्यों से कहा हम प्रयास नहीं नतीजे चाहते हैं. तो पंजाब में जलती पराली का धुआं इस कदर आसमान में छाया है. कपूरथला में वायुसेना का सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट अपनी टीम के साथ करतब भी नहीं दिखा सका.