इराक में मारे गए 39 भारतीयों के परिवार वालों के लिए राहत की खबर आई है, विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह इराक में मारे गए भारतीयों के शवों के अवशेष लेने 1 अप्रैल को बगदाद जाएंगे. वीके सिंह अवशेष लेकर पहले अमृतसर लौटेंगे फिर वो पटना और कोलकाता भी जाएंगे. बता दें कि इराक में मारे गए 39 लोगों में सबसे ज्यादा 27 युवक पंजाब के थे. देखें- ये पूरा वीडियो.