पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की फांसी की माफी पर सियासरी बवाल जारी है. लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह से कांग्रेस के सांसद और बेअंत सिंह के पौत्र रवनीत सिंह बिट्टू ने सवाल किया गया कि आप रेप के दोषियों को फांसी और कड़ी सजा की बात करते हैं लेकिन आप बेअंत सिंह के हत्यारे बलवंत सिंह राजोआना की फांसी माफ किए हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आप मीडिया रिपोर्ट्स पर नहीं जाएं. फांसी की सजा को माफ नहीं किया गया.