आम आदमी पार्टी ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए पंजाब में 5 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. हालांकि पार्टी के असंतुष्ट नेता सुखपाल सिंह खैरा ने इस फैसले पर हैरानी जताते हुए हुए दावा किया कि AAP पंजाब में पूरी तरह दुर्घटना की तरफ बढ़ रही है. पार्टी की कोर समिति के अध्यक्ष बुध राम ने मंगलवार को नामों की घोषणा की और उनके साथ पार्टी की प्रदेश इकाई की मुख्य प्रवक्ता बलजिंदर कौर भी मौजूद थीं. मौजूदा सांसद भगवंत मान और साधू सिंह अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र संगरूर और फरीदकोट से चुनाव लड़ेंगे.
The Aam Aadmi Party Tuesday announced names of five candidates in Punjab for the 2019 Lok Sabha elections. Sitting MPs Bhagwant Mann and Sadhu Singh will be fielded from their respective constituencies, Sangrur and Faridkot.