पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आर्मी चीफ से गले मिलने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू विवादों में घिर चुके हैं. अकाली दल ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, सिद्धू ने इस मामले पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है. इस बीच भगवंत मान ने उनका बचाव किया है.