शुक्रवार को नामांकन करने वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी एनडीए में शामिल सभी घटक दलों के नेताओं से मिले. इस दौरान पीएम मोदी सभी नेताओं का हाथ जोड़ कर स्वागत कर रहे थे लेकिन पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान वहां पर देश के कई दिग्गज नेता मौजूद थे. 91 के साल के वरिष्ठ नेता और अकाली दल प्रमुख के पैर छूकर मोदी ने उनका आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया. ये नजारा अपने आप में अद्भुत था. इसके बाद प्रधानमंत्री ने वाराणसी से परचा भरा.
Prime Minister Modi in Varanasi on Friday met with leaders of all the constituent parties in the NDA. During this, PM Modi was welcoming all the leaders and took the blessings of former Punjab Chief Minister Parkash Singh Badal by touching his feet. Narendra Modi greeted the 91 year old senior leader and chief of Akali Dal.