हर एक को सुख देने की क्षमता भले ही आपके हाथ में न हो लेकिन दूसरों को आपसे दुख न पहुंचे ये क्षमता तो जरूर आपको ऊपरवाले ने दी है. कोशिश कीजिए की आपकी वजह से कभी भी किसी को किसी भी तरह का दुख न पहुंचे. तो आपके तारे में ज्योतिष गुरू से जानिए कि कैसै बनाएं जीवन को सुखमय और इस हफ्ते का राशिफल.