मशहूर शायर गुलजार साहब कहते हैं कि जेब खाली हो फिर भी कभी मना करते नहीं देखा, मैंने दुनिया में पिता से अमीर इंसान नहीं देखा. माता- पिता हमारे लिए हर हद से गुजरते हैं. इनके जीवन में कितनी भी कमी क्यों ना हो उन्होंने हमें जीवन में कभी कोई कमी नहीं होने दी. हम आज जो भी हैं उन्हीं की वजह से हैं. देखें- 'आपके तारे' का ये पूरा वीडियो.