दुनिया के लाखों-करोड़ों पेड़ गिलहरियों की देन हैं. गिलहरियां भविष्य के लिए बीच को जमीन में छुपा देती हैं और खुद भूल जाती हैं. ठीक उसी तरह अच्छे कर्म कीजिए और भूल जाइए. जब सभी वक्त आएगा, तो वो फलेंगे जरूर. भविष्य को लेकर परेशान मत होइए. आपके कर्मों में ताकत है आपके भविष्य को बदलने की. साथ ही जानिए राशिफल. देखिए पूरा वीडियो....