आज 26 नवंबर 2018 है और सोमवार का दिन है. विक्रम संवत 2075 है और शक संवत 1940 है. मार्गशीष मास चल रहा है और कृष्ण पक्ष है. चतुर्थी तिथि है देर रात 1.35 बजे तक, उसके बाद पंचमी तिथि है. आज गणेश चतुर्थी है. मेष राशि के लोग अपनों के लिए जो भी कर रहे हैं, उसमें आपकी चिंताएं भी नजर आ रही हैं. आपका असंतोष भी नजर आ रहा है. इसी वजह से जो अपनों के लिए अच्छे विचार हैं, उसे पूरा नहीं कर पा रहे. कुछ करेंगे तो जिंदगी की खुशियां लौट आएंगी. आपके तारे कार्यक्रम में जानें ऐसे कई टिप्स, साथ ही सभी राशियों के लोग जानें अपना राशिफल...
Today is 26 November 2018 and Monday. Vikram Samvat is 2075 and the Sakas Samvat is 1940. Month is Margashish and krishna paksha. Today is Ganesh Chaturthi. Chaturthi tithi is late till 1.35, after that panchami tithi. Tips for people of Aries zodiac sign-Whatever you are doing for your beloveds, your worries are also seen in it. Your dissatisfaction is also seen. Do your best for your own, it will give you happiness.