खूबसूरत इंसान वो होता है जो दूसरों के अंदर छुपी हुई अच्छाई को देखता है. अगर इंसान सिर्फ दूसरों की बुराईयां देखता रहे तो जीना मुश्किल हो जाता है. इसलिए दूसरों की अच्छाई को देखकर उससे कुछ प्रेरणा लेनी चाहिए. ज्योतिष दीपर कपूर से जानिए अपने दिन को खास बनाने के टिप्स और राशिफल.