मुमकिन नहीं हर वक्त मेहरबान रहे जिंदगी, कुछ लम्हें जीने का तजुर्बा भी सिखाते हैं. तो अगर आपकी जिंदगी में मुश्किल समय हो तो परेशान ना हों यहां पर जिंदगी आपको जिंदगी में एक नया तजुर्बा देने के लिए आपके सामने ऐसे लम्हें लेकर आई है. इसलिए ऐसे तजुर्बों से सबक लीजिए और यही तजुर्बे जिंदगी में आपको बेहतर इंसान बनाते हैं. देखें- 'आपके तारे' का ये पूरा वीडियो.