इस कोरोना काल में हम सबकी जिंदगियां वैसी ही तमाम गुत्थियों में उलझी हुई है फिर हम क्यों अपनी तरफ से गलतियों की गुंजाइश छोड़ रहे हैं. गलतियां होना एक बात है लेकिन जानबूझ कर जो गलतियां हमसे हो रही हैं उसकी वजह सिर्फ सही सोच का न होना या फिर कर्मों को सही दिशा न देना हो सकता है. तो आपसे इस दौर में कोई गलती न हो इसके लिए इस काम में आपकी मदद करेंगे ज्योतिष गुरु दीपक कपूर. देखें आपके तारे.
In this episode of Aapke Taare, astrologer Deepak Kapoor will tell you how to make your day fortunate with some easy simple tips. Along with this, know your daily horoscope prediction. Watch the video to know more.