जिंदगी में ज्यादातर वही लोग गलतियां करते हैं जिन्हें इस बात का डर होता है कि कहीं उनसे कुछ गलत ना हो जाए. लेकिन गलती होने के डर से कामकाज नहीं छोड़ना चाहिए. गलतियों का डर मन से निकालने पर गलतियां खुद ही कम होनी शुरू हो जाएंगी. जिंदगी में जो भी सोचा है उसे बिना डरे कर लेना चाहिए. ज्योतिष दीपर कपूर से जानिए अपने दिन को खास बनाने के उपाय और राशिफल.