आज आपके तारे के इस एपिसोड में जानें कोरोना के बढ़ते कहर और इसके प्रकोप से राहत के विषय में ज्योतिषि क्या संकेत दे रही है. साथ ही आज इस एपिसोड में ज्योतिष गुरू दीपक कपूर आपको देंगे कुछ खास टिप्स जिनकी मदद से आप अपने जीवन की दिशा को सही से आगे ले जा सकेंगे. इतना ही नहीं हम आपको बताएंगे कि कैसे बनाएं आपने दिन को भाग्यशाली और साथ ही आपकी राशि की सटीक भविष्यवाणी. देखिए आपके तारे.