वक्त और अध्यापक दोनों की व्यक्ति को सिखाते हैं, फर्क सिर्फ इतना है कि अध्यापक सिखाकर परीक्षा लेता है और वक्त परीक्षा लेकर सिखाता है. इसलिए वक्त की परीक्षा के लिए कुछ विशेष उपाय करके सफलता प्राप्त की जा सकती है. राशि के अनुसार ज्योतिष गुरू दीपक कपूर से जानिए आपको आज क्या खास करना है.