विश्वास बहुत सोच समझकर करना चाहिए और अंधविश्वास तो बिलकुल नहीं. जब हम अपना दिमाग, अपनी सोच, अपने लॉजिक्स एक तरफ रख कर किसी पर अंधविश्वास या अंध भक्ति करने लगते हैं तब हम खुद को एक बेहद मुश्किल और खतरनाक परिस्थिति में डाल देते हैं. इसलिए लोगों पर यकीन करें लेकिन अपने दिमाग और अपनी समझ से उसे तोलने समझने के बाद. देखें- 'आपके तारे' का ये पूरा वीडियो.