हार का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप अपने जीवन में रुक जाएं. जीवन में हार का मतलब है कि आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. अगर जीवन में कभी हार मिले तो ध्यान रखें कि हमें आगे बढ़ते रहना है, बस अधिक सावधानी के लिए. आज आपके तारे में ज्योतिष गुरू दीपक कपूर से जानें कैसे प्लान करें अपना आज का दिन. साथ ही जानें अपना दैनिक राशिफल. दीपक कपूर से जानें क्या करें,क्या न करें. देखें वीडियो.