दुनिया को आप जो भी दें उसे अच्छे से अच्छा देने की कोशिश करें क्योंकि दुनिया को आप जितना अच्छा देंगे, पलट कर दुनिया आपको उतना ही अच्छा देने की कोशिश करेगी. जैसे आप हैं, जैसा आप करते हैं. पलटकर वही आपको मिलता है तो अच्छे इंसान बनकर अच्छाई का माहौल बनाइए और इस अच्छाई के साथ अपनी इस जिंदगी को जीने की कोशिश करिए. आपके तारे के इस एपिसोड में जानें आज का पंचांग और क्या कहती है आपकी राशि. देखें वीडियो.