हर एक की जिंदगी का कोई न कोई मतलब जरूर होता है, ईश्वर ने अगर जन्म दिया है तो हर किसी की जिंदगी का कोई न कोई मकसद जरूर होता है. अपने उस मकसद की तलाश करना और उसके लिए प्रयास करना. यही हमारा फर्ज होना चाहिए. आपके तारे के इस एपिसोड में जानें आज का पंचांग और राशियों का हाल.