कहते हैं न जिंदगी लेने का नहीं देने का नाम है. अपनी जिंदगी से वो लोग ज्यादा खुश नहीं हैं जिन्हें बहुत कुछ मिल रहा है, बल्कि खुश वो लोग ज्यादा हैं जो अपनी जिंदगी से बहुत कुछ दे पा रहे हैं. आपके तारे के इस एपिसोड में जानिए खुशी के मंत्र. साथ ही जानें क्या कहती है आपकी राशि और क्या है आज का पंचाग.