जिंदगी का हर दिन, हर वक्त बहुत अहम है इसके लिए जरूरी है हर दिन की खास योजना बनाना. सफल लोग परेशानी के बाद उनसे निपटते नहीं बल्कि उसके आने से पहले ही सचेत रहते है. इसके साथ ही आपके तारे में आज सूर्य संक्रांति का स्पेशल एपिसोड है, जिसमें पता चलेगा महीनेभर का राशिफल. साथ ही जानें आज का पंचाग.