जिंदगी में कुछ नया करने के लिए हमें किसी प्रेरणा की तलाश रहती है. लेकिन हम ये भूल जाते हैं कि हर नया दिन, हर नई सांस एक नई प्रेरणा है हमारे लिए. आपके तारे के इस साप्ताहिक एपिसोड में ज्योतिष गुरु से जानिए कि कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह. तो जानिए कैसे करें आने वाले सप्ताह की प्लानिंग और क्या रहता हैं आपकी राशियां.