जिंदगी में होशियारी के साथ-साथ थोड़ी नादानी भी जरूरी होती है. क्योंकि असल में जिंदगी का आनंद नादान ही ले पाता है. ज्यादा समझदार आदमी तो उलझा हुआ रहता है.... इसलिए अपने अंदर के छोटे से बच्चे को हमेशा जिंदा रखिए... बच्चा ही आपको जिंदगी जीने का सुख देगा....