जिंदगी में सफलता एक शानदार चीज तो है ही लेकिन इसमें एक कमी भी है. सफलता सफल इंसान को धीरे- धीरे आलसी बनाने लगती है, उसके रवैये को ढीला- ढाला करने लगती है और फिर उसकी सोच भी वैसी ही ढीली- ढाली होने लगती है और वहीं पर असफलता आपका इंतजार कर रही होती है. इसलिए जिंदगी में जब भी आपको सफलता मिले, तब ध्यान रखना है कि हमेशा एक्टिव रहना है. देखें- ये पूरा वीडियो.
Success is a great thing but it starts making person lazy and this is where failure starts from.