असफलता क्या है? बहुत लोग कहेंगे रुकने का इशारा. लेकिन सच ये है कि असफलता सिगनल है कि अभी आपको आगे एक कदम और बढ़ाना है क्योंकि वहां पर सफलता आपका इंतजार कर रही है. तो सब कुछ निर्भर करता है कि आप जिंदगी को देखते कैसे हैं. तो जिंदगी को देखने का एक सकारात्मक नजरिया आपको देते हैं ज्योतिष गुरु दीपक कपूर. देखें आपके तारे.