आज आपके तारे में ज्योतिष गुरु दीपक कपूर हमें मां दुर्गा के नौवे रूप सिद्धिदात्री के बारे में बताएंगे. ज्योतिष गुरू हमें बताएंगे देवी की महिमा के बारे में साथ ही बताएंगे कि मां दुर्गा के नौवे रूप की पूजा कैसे की जाती है. इसके अलावा हम बात करेंगे आपके दैनिक राशिफल की और जानेंगे कैसे प्लान करें आज का दिन.