आपकी शख्सियत आपकी संगत से बनती है आप किस तरह के लोगों के साथ रहते हैं इसका असर आप पर पड़ता है. इसलिए नेक लोगों के साथ रहें, इससे आप खुद भी नेक इंसान बनते हैं. जिस तरह हवा खुशबूदार फूलों के पास से गुजरने से वो भी खुशबूदार हो जाती है. आपके तारे के इस एपिसोड में जानें आज का पंचांग और क्या कहती है आपकी राशि. देखें वीडियो.