सबसे मुश्किल होता है अपने अहम को समझना और उससे मुक्ति पाना. हमारे अंदर अहम नहीं है. कभी-कभी यह भावना ही हमें अहम से भर देती है. तो अपने अहम को समझिए उसे थोड़ा सा अपने से दूर रखिए. देखिए फिर जिंदगी कितनी खुबसूरत हो जाएगी.