अपनी क्षमता और ऊर्जा को उच्चतम स्तर पर बनाए रखना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए जब भी आपको लगे कि ऊर्जा और दिशा सही है तो वह कर डालिए जो हमेशा से करना चाहते थे. सही वक्त पर सही तरह से अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल करें. आज के इस एपिसोड में हम बात करंगे कि कैसे अपनी ऊर्जा का सही इसतेमाल किया जाए. साथ ही जानेंगे आपका दैनिक राशिफल भी, देखिए आपके तारे.
Keeping your energy and capacities to the max is a tough task. So whenever you feel like you are at right energy and direction, do the right thing that you always wanted to do. Use your energy at right time. In the episode of today we will discuss about how to use our energy to the fullest. We will also tell your daily horoscope.