जिसने भी मुश्किलों में मुस्कुराने की अदा सीख ली. तब मुश्किलें भी उसके सामने घुटने टेक देती हैं. मुश्किलें हर किसी की जिंदगी में आती हैं फर्क इस बात का पड़ता है कि आप उन मुश्किलों को लेते कैसे हैं. अगर आप मुस्कुरा कर उन मुश्किलों को देखेंगे तो वो आपको एक अवसर नजर आने लगेंगी. उनमें भी आपको एक मौका छुपा दिखाई देने लगेगा. जिंदगी को कैसे देखना है, वही आपकी जिंदगी का पैमाना बन जाता है.